इन वजहों से जल्दी टूट जाती है लव मैरिज
शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन कुछ मामलों में अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज में कुछ ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
उम्मीदों का बोझ लव मैरिज में कहीं ज्यादा होता है और इसलिए अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज आसानी से टूट जाती है.
आइए जानते हैं कि किन वजहों से लव मैरिज जल्दी टूट जाती है.
इस बात से इनकार नहीं किया सकता कि शादी से पहले तक कपल एक-दूसरे को काफी समय देते हैं. हालांकि, शादी के बाद ये चीजें एकदम से बदल जाती हैं.
क्योंकि लव मैरिज में कपल्स पहले ही एक-दूसरे को अच्छे से जान लेते हैं, जिसकी वजह से शादी के बाद उनकी लाइफ में नयापन नहीं रहता.
ज्यादातर झगड़े एक दूसरे को समय नहीं देने के कारण होते हैं. क्योंकि शादी से पहले लोग मिलने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन वहीं बाद में किसी को ऑफिस तो किसी को घर के कामों से फुर्सत ही नहीं मिलती है. ऐसे में दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो जाते हैं.
शादी से पहले एक-दूसरे का व्यवहार और अन्य कई चीजें अच्छी लगती हैं. लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों एक-दूसरे में कमियां ढूंढने लगते हैं.
एक-दूसरे की आदतें बदलने की बातें शुरू कर देते हैं. यही रोक-टोक और बदलाव की इच्छा धीरे-धीरे लड़ाई का कारण बनती है.
ज्यादातर कपल्स शादी के बाद एक-दूसरे को महत्व देना छोड़ देते हैं. उनके लिए सामने वाले की बात की कीमत घट जाती है. ऐसे में इस तरह की स्थिति रिश्ते को सिर्फ तोड़ने का काम करती है न कि जोड़ने का.