डैंड्रफ से हैं परेशान तो करें नीम का इस्तेमाल

सर्दियों के समय में हर कोई डैंड्रफ से परेशान होता है. इससे निजात पाने के लिए वे महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं.

जिनसे हमारे बालों के डैंड्रफ तो गायब नहीं होते लेकिन बालों की क्वालिटि में जरूर फर्क आ जाता है.

ऐसे में चलिए हम आपको नीम से डैंड्रफ भगाने के तरीके बताते हैं. 

बता दें कि नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण जो स्कैल्प के रूखेपन को कम करता है. इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

नीम तेल - डैंड्रफ भगाने के लिए आप नीम तेल को डायरेक्टली स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. और सुबह वॉश करें.

नीम का पेस्ट-  नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे अपने स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें.

नीम शैम्पू- डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार नीम के शैम्पू से बाल धोएं.

नीम और नारियल तेल- इसके साथ ही दो चम्मच नीम पेस्ट और दो चम्मच नारियल तेल मिला कर इस पैक को अपने स्कैल्प पर लगाएं और शैम्पू से धो लें.

वहीं बता दें कि इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कराएं.