झटपट ऐसे गंदा और पीला टॉयलेट सीट करें साफ

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

घर के टॉयलेट की साफ-सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि टॉयलेट सीट पर लाखों हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं. यदि सही से सफाई न किया जाए तो ये इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.

कई बार कुछ लोग पेशाब करते समय टॉयलेट सीट को गंदा ही छोड़ देते हैं. इससे यूरिन का दाग जल्दी नहीं जाता है और बैक्टीरिया का ये घर बन जाता है. 

टॉयलेट सीट हो या फिर कमोड के अंदर वाला भाग, सभी पर पेशाब के कारण पीले दाग चिपक जाते हैं. हम यूरिन के दाग को हटाने के लिए कुछ आसान टिप्स आपको बता रहे हैं.

टॉयलेट सीट या कमोड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा लें. बेकिंग सोडा एक बेहतर क्लीनिंग एजेंट होता है. बेकिंग सोडा से बैक्टीरिया आसानी से मर जाते हैं.

बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करके टॉयलेट सीट पर डालें. इसको आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर पानी डाकर ब्रश से साफ कर दें. टॉयलेट चकाचक हो जाएगा.

बेकिंग सोडा में थोड़ा सा सिरका मिलाकर इसे टॉयलेट सीट और अंदर डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़ कर साफ करें. इससे टॉयलेट चमक उठेगा और जर्म्स का भी नाश होगा.

टॉयलेट के पीले जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका कमोड बैक्टीरिया फ्री बना रहेगा और बदबू भी दूर होगी.

बोरेक्स और नींबू के रस से भी आप गंदे टॉयलेट सीट को झटपट चमका सकते हैं. 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर को आधा कटोरी नींबू के रस में मिक्स कर लें. इस घोल को टॉयलेट सीट पर डालकर कुछ देर बाद पानी से धो दें.

आप टॉयलेट सीट साफ करने के लिए ग्लिसरीन और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करके घोल तैयार करें. इसे एक स्प्रे बॉटल में डालें और कमोड सीट और अंदर की तरह छिड़काव करें.