सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं स्किन की खूबसूरती को फीकी कर देती हैं. इस मौसम में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है.
सर्दियों के मौसम में स्किन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप कोई महंगा स्किन ट्रीटमेंट लें.
सैलून जाने की बजाय घरेलू उपाय अपनाकर भी स्किन को अच्छा रखा जा सकता है.
आज हम आपको बता रहे हैं सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए आसान टिप्स.
सबसे पहले खुद को हाइड्रेटेड रखें. रेगुलर पानी पीते रहें ताकि स्किन में नमी बनी रहे.
सर्दियों में माइल्ड क्लींजर इस्तेमाल करें. और अच्छा मॉइस्चराइजर लगाते रहें ताकि स्किन सर्द हवा से ड्राई न हो.
सर्दियों में माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें और रेगुलरली स्क्रब करके डेड स्किन सेल्स को हटाते रहें.
सर्दी के मौसम में भी आपको सन्सक्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप स्किन को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षित रख सकें.
सर्दी के मौसम में चेहरे पर बादाम का तेल जरूर लगाएं. रोजाना रात में सोने से पहले इस तेल से चेहरे की मालिश करें. सुबह पानी से साफ कर लें.