pexels pho 1735810281 2

शराब का टेस्ट बढ़ा देंगे ये आसान हैक्स

gnttv com logo
pexels pho 1735810303

अगर आप पहली बार शराब पीने वालों से इसका टेस्ट पूछेंगे तो वे कहेंगे इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.

pexels pho 1735810303 1

लेकिन आप इसके कड़वे स्वाद को बदल सकते हैं और अपने मनपसंद ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं.

9ab7f9be0a 1735810238

यहां शराब का स्वाद बढ़ाने के 5 आसान तरीके दिए गए हैं.

pexels pho 1735810281 1

आप शराब को फलों के ताजे जूस जैसे संतरा, अनानास, या क्रैनबेरी के साथ ट्रॉपिकल ट्विस्ट दे सकते हैं. 

अपने ड्रिंक को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए आप इनमें सोडा, टॉनिक वॉटर मिला सकते हैं.

रेस्टोरेंट स्टाइल ड्रिंक बनाना चाहते हैं तो पुदीना, स्ट्रॉबेरी, या नींबू के स्लाइस से अपने ड्रिंक में नेचुरल फ्लेवर एड कर सकते हैं.

अगर आप घर पर अपना ड्रिंक तैयार करना चाहते हैं तो उसमें कुछ स्ट्रॉबेरी, पुदीने की पत्तियां, या नींबू के स्लाइस डालें. यह स्वाद को बढ़ाते हैं.

ठंडा ड्रिंक हमेशा ज्यादा मजेदार लगता है, साथ ही यह शराब के तीखे और कड़वेपन को काम करता है. इसलिए शराब में मुट्ठी भर बर्फ के टुकड़े डालें.