(Photos Credit: Meta AI)
अगर आपके बच्चे का मन भी पढ़ाई में नहीं लगता तो इन तरीकों से आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो उसके पढ़ने का टाइम-टेबल फिक्स करें. उस निश्चित समय पर उसे पढ़ने की याद दिलाएं.
उसके टाइम टेबल में पढ़ने के साथ ही ब्रेक-टाइम का भी ख्याल रखें. जिसमें वो अपने मनपसंद काम को कर सके.
बच्चे को नई-नई चीजों पढ़ने को प्रोत्साहित करें. उसे एग्जाम में नंबर लाने को न कहें बल्कि सीखने पर जोर डालें.
घर छोटा हो या बड़ा अपने बच्चों को पढ़ने के लिए एक एकांत जगह थे. एक छोटी टेबल और कुर्सी बच्चे की पढ़ाई के लिए सेट कर दें.
अगर बच्चे का 2 घंटे का समय पढ़ने का है तो उसे बीच-बीच में शॉर्ट ब्रेक्स दें. इस ब्रेक में जूस या हल्का-फूल्का कुछ खाने को दें.
अगर बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो उसे डांटने के बजाय प्यार से समझाने की कोशिश करें.
बच्चे के पढ़ाई वाले समय के बीच में खाने का भी ख्याल रखें. खाली पेट पढ़ने में मन नहीं लग सकता.
अगर परिवार में झगड़े या कलह होता है तो बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता. बच्चे के सामने घर का माहौल अच्छा बनाए रखें.