ऐसे लगाएं  जेड प्लांट

Images Credit: Meta AI

जेड प्लांट को गुड लक का प्रतीक माना जाता है. ये पौधा देखने में काफी खूबसूरत होता है. इसे इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर लगा सकते हैं.

अगर इस खूबसूरत पौधे को बालकनी में उगाना चाहते हैं तो चलिए आपको इसकी देखभाल से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं.

जेड प्लांट को ग्रो बैग में लगाना सबसे अच्छा होता है. इस पौधे को कम देखभाल की जरूरत होती है.

इस जिस पॉट में लगाना हो, ये सुनिश्चित करें कि उसमें पानी ना रुके. ज्यादा पानी से ये पौधे खराब हो जाते हैं.

गमले में खाद और मिट्टी भर लें. गमले को ऊपर से 2-3 इंच खाली रखना चाहिए.

इस गमले में जेड प्लांट के छोटे-छोटे पौधे लगाएं. ये पौधे बिना जड़ के भी लग जाते हैं.

जेड प्लांट को हल्का पानी देना चाहिए. इसको इतनी ही पानी की जरूरत होती है, जिससे मिट्टी भीग जाए. जब मिट्टी सूख जाए तो फिर पानी दें.

जेड प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. घर में हल्की धूप पड़ने वाली जगह पर इसे लगा सकते हैं.

अगर जेड प्लांट की शाखाएं सूखी नजर आएं तो इसका मतलब है कि इसकी छंटाई का समय आ गया है.