By- Ankur Bajpai
आज से ही अपनाएं पैसे बचाने के ये आसान टिप्स
अपने खर्चों को लिखें
पैसे बचाने की दिशा में ये सबसे पहला कदम है जो आपको बताएगा कि आप कहां-कितना खर्च कर रहे हैं.
अपने खर्चों की लिस्ट में देखें कहां-कहां आप गैर जरूरी चीजों पर खर्च कर रहे हैं. इस लिस्ट में देखें कहां-कहां आप पैसे बचा सकते हैं.
खर्च में कटौती के तरीके ढूंढें
लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के लिए अपना गोल सेट करें और तय करें कि कितने पैसे बचाने हैं.
बचत लक्ष्य तय करें
अगर आपकी प्राथमिकताएं तय नहीं होंगी तो आपको हर चीज जरूरी लगेगी और उसपर खर्च करने के लिए आमादा रहेंगे.
अपनी प्राथमिकताएं तय करें
पर्सनल फाइनेंस पर किताबें और लेख पढ़ने से आपको पैसे बचाने की रणनीतियों को तैयार करने के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी.
किताबें पढ़ें
ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ भी खरीदने से पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च कर लें. इससे आपको उसके सही मार्केट प्राइस का अंदाजा होगा.
खरीदने से पहले रिसर्च
घर में मौजूद गैर जरूरी चीजों को बेचने से आपके हाथ में पैसा भी आएगा और घर से कबाड़ भी हटेगा.
गैर जरूरी चीजें बेच दें
जब भी आप किसी भी चीज पर बड़ा पैसा खर्च करने जा रहे हों तो खुद से ये सवाल जरूर पूछें. कभी-कभी इस्तेमाल होने वाली चीज को खरीदने के बजाय किराये पर लें.
क्या इसकी अक्सर
जरूरत पड़ती है?
पैसे कमाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी पैसे बचाना भी है.