फिटनेस और एनर्जी के लिए सर्दियों में खाली पेट खाएं ये चीजें
बादाम खाने से शरीर को पोषण के साथ-साथ गर्मी भी मिलती है.
गुनगुने पानी में शहद मिलाकर सुबह-सुबह पीने से बॉडी डिटॉक्स हो जाती है
नाश्ता करने से पहले एक मुट्ठी Dry fruit खाने से
पेट सही रहता है
ओटमील खाने से वजन कंट्रोल में रहता है
पीपता कोलेस्ट्रॉल कम करता है और वजन भी घटाता है.
बादाम की तरह अखरोट भी भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है
पानी के साथ दो खजूर
खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलेगी.
चिया सीड़्स सुबह-सुबह खाने से आपको एनर्जी मिलती है.
Related Stories
इन तरीकों से उतारें डिप्रेशन का बुखार
सर्दियां नहीं करेंगी परेशान, घर पर बनाएं सेहतमंद लड्डू
एक टूथब्रश कितने दिन में बदल देना चाहिए?
पर्स से आज ही निकाल दें ये चीजें, कंगाल हो सकते हैं