मोरपंख से छिपकली भागती है?

(Photos: Unsplash/Pexels)

घर में छिपकलियों से परेशान लोग इन्हें भगाने के तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं.

जिनमें से एक तरीका है कि लोग अपने घरों में मोर पंख लगाकर रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि मोर पंख को देखकर छिपकलियां डरती हैं.

लेकिन क्या ये तरीका वाकई असरदार है? चलिए जानते हैं इसके पीछे का सच.

कहा जाता है कि छिपकलियों के मोर पंख से डरने की कारण मोर पंख की डिजाइन है.

मोर पंख के ऊपरी हिस्से में जो डिजाइन एक आंख की तरह होती है.

छिपकली को ये डिजाइन बड़े जानवर की आंख की तरह लगती है और मोर पंख को एक जानवर मानकर डर जाती है.

वहीं कई लोगों का कहना होता है कि मोर पंख से कुछ ऐसी गंध निकलती है, जिसकी वजह से छिपकली मोर पंख से दूर भागती हैं.

लेकिन, हम आपको बता दें कि मोर पंख की वजह से छिपकली घर से भागने का कोई वैज्ञानिक कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

मोर पंख को घर में इन स्थानों पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर के सदस्यों के जीवन में खुशहाली और शांति का संचार होता है.