इस दाल के पेस्ट से हटाएं अनचाहे बाल 

(Photo Credit: Meta AI)

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए पुरुष हों या महिलाएं वैक्सिंग, रेजर या थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं.

अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाए जाने वाले वैक्सिंग, रेजर और थ्रेडिंग के तरीके न सिर्फ दर्दनाक होते हैं बल्कि कई बार स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों को बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा.

अनचाहे बालों को हटाने के लिए मूंग दाल और आलू के पेस्ट को आजमा सकते हैं. यह उपाय बेहद कारगर माना जाता है.

मूंग दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे पीस लें. इसमें आलू को पीसकर उसका रस मिलाएं. इस पेस्ट को जिस हिस्से से बाल हटाने हैं, वहां लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद हाथों से रगड़कर इस पेस्ट को हटा दें.

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं और शहद त्वचा को मुलायम बनाता है.

नींबू और शहद को मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें और बालों वाली जगह पर लगाएं. 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर हल्के हाथों से धो लें. इससे अनचाहे बाल हट जाएंगे.

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन और हल्दी के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेसन और हल्दी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और उसमें गुलाब जल या दूध मिलाकर बाल वाले हिस्से पर लगाएं. यह तरीका अनचाहे बालों को हटाने के लिए सदियों से इस्तेमाल होता आया है.