क्यों स्मोकिंग है त्वचा के  लिए हानिकारक

(Photos Credit: Getty)

स्मोकिंग करने से हमारे फेफड़ों पर असर पड़त है इस बात को तो लगभग सब जानते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी त्वचा की हेल्थ भी खराब होती है.

स्मोकिंग करने से इंसान समय से पहले बूढ़ा दिखाई देने लग  जाता है.

सिगरेट के धुएं में मौजूद केमिकल हमारी त्वचा के कोलेजिन को नुकसान  पहुंचाता है.

जिससे त्वचा लटकने लगती हैं. और ढीली दिखाई देती है.

स्मोकिंग से शरीर में ब्लड फ्लो भी कम हो जाता है. जिससे त्वचा तक सहीं मात्रा में ब्लड नहीं पहुंच पाता.

सिगरेट में मौजूद निकोटीन के कारण ही हमारी त्वचा काली भी पड़ने लग जाती है.

स्मोकिंग के कारम हमारी त्वचा पर डेड सेल्स बढ़ जाते हैं. जिसके कारण त्वचा बेजान नज़र आती है.