Google की Email सर्विस आजकल सबसे ज्यादा अहम हो गई है. हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. यहां से आप चाहें प्रोफेशनल हो या फिर निजी हम यहां से कई ईमेल भेजते हैं.
लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको ईमेल किसी और को भेजना होता है और आप गलती से भेज किसी और को देते हैं.
जीमेल आपको इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए भेजे गए ईमेल को वापस लेने यानि Undo का ऑप्शन देता है.
ये जीमेल का सबसे अनछुआ और ऐसा फीचर है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है.
इस फंक्शन का उपयोग करते समय, आपके पास पहले से भेजे जा चुके ईमेल को रद्द करने के लिए 30 सेकंड का समय होता है.
अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आप इस दौरान ये कर सकते हैं. अगर आपने तय किया है कि आप ईमेल नहीं भेजना चाहते हैं, तो आपके पास इसे रद्द करने के लिए काफी कम समय होता है.
मेल भेजने के ठीक बाद, आप उसे वापस ले सकते हैं. इसके लिए नीचे बाईं ओर, आपको "मैसेज सेंट और "Undo” या "मैसेज देखें" का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद Undo करें पर क्लिक कर दें.
Step- 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर, जीमेल पर. Step- 2: सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें और फिर ऑल सेटिंग को चेक करें.
Step- 3: "अंडू सेंड” के आगे, 5, 10, 20 या 30 सेकंड का कैंसलेशन टाइम चुनें. Step- 4: फिर सबसे नीचे जाएं जहां आपको “सेव चेंज” पर क्लिक करना होगा.