सगाई के बाद मंगेतर से जरूर करें ये बात

(Photo Credit: Unsplash, Pixabay and Pexels)

शादी से पहले सगाई की रस्म होती है. इसके बाद लड़के और लड़की की जिंदगी बदल जाती है. उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं. आइए जानते हैं सगाई के बाद मंगेतर से कौन सी बात जरूर करनी चाहिए.

सगाई से शादी के बीच के समय में यदि आप कुछ बातों को पहले से ही क्लीयर कर लेंगे तो इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी रहेगी.

सगाई और शादी के बीच के समय में अपने पार्टनर से बात करके आप उनके नेचर का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही इन्हीं दिनों में आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि शादी के बाद आपके पार्टनर का व्यवहार कैसा होगा.

यदि आपकी सगाई हो चुकी है तो आपको अपने पार्टनर से फ्यूचर में होने वाले खर्चे और कुछ जिम्मेदारियों के बारे में जरूर बात करनी चाहिए. आप उनके परिवार और रिश्तों पर खुल कर बातें करें. ये पहले से ही ये तय करें कि शादी के बाद किसपर अधिक जिम्मेदारी पड़ने वाली है.

शादी के बाद ज्यादातर लड़कियां जॉब करना प्रिफर करती हैं. आज भी कई जगह शादी के बाद लड़कियों को नौकरी नहीं करने दी जाती है. इसकी वजह से घर में काफी क्लेश होने लगता है. इससे बचने के लिए पहले से ही इस संबंध में मंगेतर से बात कर लें.

शादी के कुछ ही दिन बाद से घर वाले बच्चे की डिमांड करने लगते हैं. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ पहले से ही इस बात को तय कर लें कि कब बच्चे चाहिए. आज के समय में फैमिली प्लानिंग काफी जरूरी है.

किसी भी रिश्ते की मजबूती, उनके बीच भरोसे पर टिकी होती है. ऐसे में शादी से पहले ही मंगेतर संग अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना सीखें. एक-दूसरे को वक्त दें और समझने व समझाने के दौर में विश्वास को रिश्ते में जगह देने का प्रयास करें.

शादी का सपना हर लड़की और लड़का देखते हैं. यदि सगाई हो गई है तो मिलकर शादी की तैयारियां करें. आपके मंगेतर की शादी को लेकर क्या आशाएं हैं, ये जानकर अपनी और उनकी पसंद दोनों का ख्याल रखें. आप दोनों मिलकर खरीदारी भी कर सकते हैं.

सगाई के बाद शादी को लेकर अपने मन में उठने वाले हर सवाल को लेकर अपने मंगेतर से खुलकर बात करें.