7 सामान्य बीमारियां और उनके घरेलू उपचार

भारतीय घरों में छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दवाई नहीं खाई जाती है. घरेलू नुस्खों के जरिए ही इन्हें ठीक कर लिया जाता है.

आज बताएंगे 7 कॉमन बीमारियों और उनकी होम रैमेडीज के बारे में.

कफ और कोल्ड कफ और कोल्ड को कम करने के लिए अदरक की चाय, गर्म पानी के साथ शहद या हल्दी दूध जैसे होम रैमेडीज का सहारा ले सकते हैं.

सिर दर्द माथे पर चंदन पाउडर का लेप लगाना या नीलगिरी के तेल से बनी भाप लेना सिरदर्द के लिए आम भारतीय घरेलू उपचार हैं.

पेट खराब होने पर छाछ में भुना हुआ जीरा मिलाकर पीने या अदरक के रस और शहद का मिश्रण पीने से पेट से जुड़ी दिक्कतें ठीक होती हैं.

जलने और कटने पर भारतीय घरों में जलने और कटने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जाता है. जबकि घावों पर हल्दी का पेस्ट लगाने से इसके एंटीसेप्टिक गुणों के कारण संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.

गले में खराश गले में खराश को दूर करने के लिए गर्म नमक के पानी से गरारे करना लोकप्रिय घरेलू उपचार है.

अपच होने पर अजवायन, काला नमक और अदरक पाउडर का मिश्रण अपच के लक्षणों से राहत दिलाता है.

कीड़े के काटने पर नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाने से कीड़े के काटने से होने वाली खुजली और सूजन ठीक होती है.