photo 1571 1740432442

50 की उम्र में 25 जैसा दिखना चाहते हैं तो रोज करें ये एक्सरसाइज 

gnttv com logo

(Photo Credit: Pexels and Unsplash)

pexels pho 1740432293

हम आपको कुछ ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें रोज करने से आप 50 की उम्र में 25 जैसा दिखने लगेंगे. 

photo 1565 1740432443

यदि आप 50 की उम्र में भी 25 जैसा दिखना चाहते हैं तो रोज वॉकिंग करना शुरू कर दीजिए. लंबी उम्र के लिए चलना सबसे सरल लेकिन प्रभावी व्यायामों में से एक है.

photo 1630 1740432748

चलना हड्डियों को भी मजबूत करता है, जोड़ों के लचीलेपन में सुधार करता है और तनाव और एंजायटी लेवल को कम करके मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करता है.

photo 1552 1740432442

योग फ्लेक्सिबिलिटी, बैलेंस और मेंटल क्लियरिटी को बढ़ावा देता है. यह तनाव को कम करता है, कोर्टिसोल लेवल को कम करता है. जोड़ों को फ्लेक्सिबल और मजबूत रखकर मॉबिलिटी को बढ़ाता है. 

pexels pho 1740432292

योग पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम को भी उत्तेजित करता है. इससे पाचन, नींद और इम्यून फंक्शन में सुधार होता है.

photo 1567 1740432914

HIIT यानी हाई इंटेंसिटी वर्कआउट में तीव्र व्यायाम के छोटे विस्फोट शामिल होते हैं, जिसके बाद कुछ रेस्ट की जरूरत होती है, जो इसे हार्ट हेल्थ और मेटाबॉलिक फंक्शन को बेहतर बनाने में ज्यादा प्रभावी बनाता है.

photo 1538 1740433053

स्वीमिंग एक फुल बॉडी वर्कआउट है. ये हार्ट, मसल्स टोन और फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार करता है. यह हार्ट और लंग्स को मजबूत करता है. सूजन को कम करता है और फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है.

photo 1582 1740433054

तैराकी यानी स्वीमिंग लंबी उम्र जीने में योगदान करता है. पानी की उछाल भी व्यायाम करने का एक कम प्रभाव वाला तरीका प्रदान करती है.

photo 1547 1740433210

डांस हार्ट हेल्थ, कॉर्डिनेश और मेमोरी को बढ़ावा देते हुए एक्टिव रहने का एक प्रभावी तरीका है. डांस करके भी आप जवां रह सकते हैं.