(Photos: Unsplash/Pexels)
बहुत कम लोग जानते हैं कि नहाने का साबुन भी एक निश्चित समय तक ही प्रभावी रहता है.
साबुन की एक्सपायरी डेट होती है, जो आमतौर पर 2-3 साल तक होती है, लेकिन यह ब्रांड और सामग्री पर निर्भर करती है.
अगर साबुन में गंध बदल जाए, रंग फीका पड़ जाए या उसमें फंगस दिखे, तो उसे तुरंत बदल दें.
हर्बल और ऑर्गेनिक साबुन आमतौर पर जल्दी खराब होते हैं.
नमी के संपर्क में ज्यादा रहने से साबुन में बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जिससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
साबुन को सूखी जगह पर स्टोर करें और पानी से बचाकर रखें, ताकि उसकी गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहे.
अगर साबुन का झाग कम होने लगे या उसमें से अजीब सी गंध आए, तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए.
आमतौर पर, साबुन 4-6 सप्ताह में बदल देना चाहिए, खासकर अगर वह गीला रहता है या जल्दी घिस जाता है.