क्या होती है घी की एक्सपायरी डेट?

(Photos Credit: Unsplash)

भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां घी का इस्तेमाल न हो, लगभग भारत के हर घर में घी इस्तेमाल होता है.

भारतीय खाना बिना घी के अधूरा होता है. वहीं पूजा, आयुर्वेद में भी घी का काफी इस्तेमाल किया जाता है.

यही वजह है कि भारत के हर घर में ढेर सारा घी स्टोर कर के रखा जाता है.

लेकिन कई बार लोगों को नहीं पता होता कि आखिर घी को कितने दिन तक रखा जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं.

घी एक ऐसी चीज है जिसे सही से स्टोर किया जाए तो ये सालों तक खराब नहीं होता है.

अगर आप घी को कमरे के तापमान पर रखते हैं तो ये तकरीबन 1-2 साल तक खराब नहीं होती.

वहीं अगर आप घी को फ्रिज में रखते हैं तो घी 2-3 साल तक इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

लंबे समय तक घी स्टोर करने के बाद अगर इसका स्वाद कुछ हल्का लगे तो इसे दोबारा गर्म कर स्टोर किया जा सकता है.

बता दें कि घी को हमेशा ऐसे डिब्बे में रखें जिसमें हवा न जाए. इससे आपका घी लंबे समय तक चलता है.