(Photo Credit: Meta AI)
सर्दी के मौसम में हर कोई अच्छे और गर्म कपड़े खरीदना चाहता है, लेकिन बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है. हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप 50 रुपए से शुरू होने वाले स्टाइलिश और बेहतरीन गर्म कपड़े खरीद सकते हैं.
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना बाजार है. यहां आपको गर्म शॉल, स्वेटर और मफलर बेहद कम दाम में मिल जाएंगे. ऐतिहासिक गलियों में घूमते हुए बजट फ्रेंडली शॉपिंग का मजा लेंसकते हैं.
गांधी नगर में जैकेट्स, स्कार्फ और स्वेटर्स होलसेल रेट पर मिलते हैं. मोल-भाव के साथ आप यहां और भी सस्ते दाम में खरीदारी कर सकते हैं.
करोल बाग के बाजार में आपको वूलन हुडीज, कोट्स और गर्म जैकेट्स बेहद किफायती दामों में मिलेंगे. यह मार्केट स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ख्याल रखता है.
जनकपुरी क्लॉथ मार्केट में सर्दियों के कपड़े भारी डिस्काउंट पर मिलते हैं. यह स्वेटर, फुल-स्लीव्स टी-शर्ट्स और कोट्स सस्ते में खरीदने का बढ़िया ऑप्शन.
लाजपत नगर में ऊनी शॉल, स्टाइलिश जैकेट्स और गर्म स्वेटर की अनगिनत वैरायटी मौजूद है. यहां 50 रुपए से लेकर हर बजट के अनुरूप कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा.
पहाड़गंज में विदेशी क्वालिटी के स्वेटर और जैकेट्स बेहद कम दाम में मिलते हैं. गर्म कपड़ों के साथ-साथ ब्लैंकेट्स भी खरीद सकते हैं.
सरोजिनी नगर में ट्रेंडी जैकेट्स, कार्डिगन्स और मफलर्स मिलते हैं. यदि आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और बजट भी बचाना चाहते हैं, तो यह मार्केट आपके लिए परफेक्ट है.
ओखला में ऊनी कपड़े जैसे जैकेट्स, स्वेटर्स और शॉल्स आपको बहुत ही किफायती दाम में मिल जाएंगे. खासकर स्टाइलिश कपड़ों के लिए ओखला एक बढ़िया जगह है.