मालदीव से कम नहीं है भारत के ये आइलैंड्स,  प्लान करें ट्रिप

अगर आप आइलैंड घूमना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि इसके लिए आपको देश से बाहर ही ट्रिप पर जाना पड़े. 

भारत में भी कई आइलैंड हैं जहां आप ट्रिप पर जा सकते हैं और ये जगहें बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं. 

अंडमान के स्वराज द्वीप पर आप दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन बीच का मजा ले सकते हैं. इसे पहले हैवलॉक द्वीप के नाम से जाना जाता था. यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. 

अरब सागर के फ़िरोज़ा पानी के बीच स्थित, लक्षद्वीप आइलैंड भारत के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. पानी के शौकीनों के लिए आइडियल, ये द्वीप स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग जैसे एडवेंचर्स के लिए बेस्ट है.

ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित, माजुली द्वीप तक असम के जोरहाट से नाव के जरिए पहुंचा जा सकता है. देश-दुनिया से लोग यहां घूमने आते हैं क्योंकि यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है. 

केरल में मुनरो द्वीप कोल्लम से लगभग 27 किमी दूर स्थित है. ओणम के आसपास यह जीवंत हो उठता है. इस जगह का मुख्य आकर्षण कैनाल क्रूज है. 

तमिलनाडु का रामेश्वरम द्वीप अपनी सुंदरता से लोगों को आश्चर्यचकित करता है. यह भारत के सबसे लंबे समुद्री पुलों में से एक पुल के जरिए मैनलैंड से जुड़ा हुआ है. यहां आप मंदिर, समुद्र तटों और श्री रामनाथस्वामी मंदिर जैसे सांस्कृतिक स्थलों को देख सकते हैं. 

चोराओ द्वीप प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है, और यह गोवा के सबसे बड़े पक्षी अभयारण्य का भी घर है. गोवा की ट्रिप पर जाएं तो यहां जाना न भूलें.

अपने एकांत समुद्र तटों के लिए जाना जाने वाला दीव, गुजरात के दक्षिणी तट पर स्थित है और पुर्तगाली प्रभाव को दर्शाता है. दीव का शांत वातावरण, टूरिस्ट को मंत्रमुग्ध कर देता है.