फॉलो करें ये स्टेप्स, दमकने लगेगा आपका चेहरा
By: Nisha
फेस केयर रूटीन हम सभी के लिए जरूरी है. खासकर कि उन लड़कियों के लिए जिनकी उम्र 25 साल है या इससे ज्यादा.
बढ़ती उम्र में आपका एक अच्छा फेस केयर रूटीन होना बहुत जरूरी है.
सुबह के रूटीन की बात करें तो सबसे पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना चाहिए.
इसके बाद किसी अच्छी ब्रांड को टोनर लगाएं. याद रहे कि आप जो भी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करें, वे आपको सूट करते हों.
टोनर के बाद आप फेस सीरम लगा सकते हैं. हालांकि, यह ऑप्शनल है.
फेस सीरम आप किसी एक्सपर्ट से कंसल्ट करके ही लें और यूज करने से पहले पैच टेस्ट करें.
सीरम के बाद, आपको मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए और मॉइस्चराइजर के बाद हमेशा सनस्क्रीन लगाएं. इसके बाद आप मेकअप कर सकते हैं.
रात के समय भी आपको सनस्क्रीन को छोड़कर बाकी सभी स्टेप्स फॉलो करने हैं. याद रहे कि सुबह और रात के लिए सीरम अलग-अलग होते हैं.
हर किसी की स्किन अलग होती है. इसलिए अपने प्रॉडक्ट्स समझदारी से चुनें और कोई परेशानी होने पर किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है.