photo 1535 1736329987

दिनभर नींद आने के हो सकते हैं ये कारण

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

photo 1514 1736329987

रात की भरपूर नींद लेने के बाद भी दिनभर नींद आती है? अगर हां तो इसे नजर अंदाज न करें. ज्यादा नींद भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.

photo 1494 1736329989

अगर आपको 8 घंटे सोने के बाद भी नींद लगती रहती है तो ये आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकती है. चलिए जानते हैं कैसे.

pexels pho 1736329906

बता दें कि अगर आपको दिनभर नींद आती है तो आपको 'हाइपरसोम्निया' नामक बीमारी हो सकती है.

इस बीमारी में आपको देर तक सोने के बाद भी दिन के समय भी नींद महसूस होती है.

जिसकी वजह से आपकी डेली लाइफ और कामकाज को प्रभावित करती है.

ये दिक्कत उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है जो तनाव लेते हैं और शराब पीने के आदी होते हैं.

इसका एक कारण थायराइड के फंक्शन में कमी या सिर में चोट लगना भी हो सकता है.

अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं को हेल्दी फूड्स का सेवन करें, हाइड्रेटेड रहें, एक्सरसाइज करें और तनाव से दूर रहें.