ठंड में सूज जाती हैं पैरों की उंगलियां? करें ये उपाय
By- Mrityunjay
ठंड में कई लोगों की पैरों की उंगलियों में सूजन आ जाती है.
इस सूजन के साथ इसमें दर्द और खुजली भी होती है.
ठंड में अगर आपकी उंगलियों में सूजन आ जाए तो हीटर या आग पर सीधे सेंकने के बजाय ये घरेलू नुस्खे अपनाएं, राहत जरूर मिलेगी.
हल्दी को जैतून के तेल में मिलाकर गर्म करके सूजन वाली जगह पर लगाने से राहत मिलती है.
सरसों के तेल में लहसुन की पांच से छह कलियों में पका लें. फिर इस तेल को पैरों की उंगलियों पर लगाने से राहत मिलती है.
पानी में सेंधा नमक डालकर उसे गर्म कर लें. फिर इस पानी में पैरों को डालकर बैठने से राहत मिलती है.
नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिला लें. फिर इस पानी से पैरों की सिकाई करने से राहत मिलती है.
ठंड में नंगे पैर जमीन पर चलने से बचें.
पैरों में ऊनी मोजे पहनें, ये आपको सर्दी से बचाने में मदद करेंगे.