चेहरे पर बर्फ लगाने के 5 फायदे 

(Photos Credit: Unsplash/AI)

चेहरे पर बर्फ लगाने या 'फेस आइसिंग' का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. 

कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्किन को बेहतर बनाने के लिए यह तरीका बताते हैं. 

डॉक्टरों की मानें तो चेहरे पर बर्फ लगाना दरअसल अच्छा है और इसके कई फायदे भी हैं. आइए उनमें से कुछ पर नजर डालते हैं. 

1. सूजन कम करता है: बर्फ लगाने से सूजन कम होती है, खासकर आंखों के चारों ओर. इससे नसें सिकुड़ती हैं और स्कीन में पानी नहीं जमता. 

2. खून के बहाव में सुधार: बर्फ की ठंडक त्वचा में खून का बहाव बढ़ाती है. इससे चेहरे पर एक स्वस्थ और चमकदार रंगत आती है और त्वचा हेल्दी होती है.

3. पोर्स को कम करता है: बर्फ लगाने से त्वचा कस जाती है. जिससे बड़े पोर्स (Pores) कम हो जाते हैं और त्वचा की बनावट स्मूद होती है.

4. मुंहासों को कम करता है: अगर आपकी स्किन पर मुंहासे हैं तो बर्फ लगाने से इन्हें कम करने में मदद मिलेगी. 

5. स्किनकेयर प्रोडक्ट के फायदे बढ़ाता है: बर्फ लगाने के बाद कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट लगाना बेहतर है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि बर्फ लगाने के बाद आपकी स्किन किसी भी प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से सोख सकती है. इससे उस स्किनकेयर प्रोडक्ट का फायदा बढ़ जाता है.