Credit: Pexels/Pixabay
कई बार हमें शक होता है कि हमारा पार्टनर हमें धोखा दे रहा है.
बेवफाई के संकेत हर रिश्ते में अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ संकेत आम होते हैं.
अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि आपका पार्टनर धोखा दे रहा है या नहीं, तो कुछ चीजों पर ध्यान देना जरूरी है.
1. अगर आपके साथी का बाहरी संपर्क अचानक बढ़ गया है और वह आपको इसके बारे में साफ नहीं बता रहे तो यह धोखाधड़ी का संकेत हो सकता है.
2. पार्टनर का बात करने में दिलचस्पी न दिखाना या आपके सवालों का जवाब न देना भी एक संकेत है.
3. अगर आपका साथी अचानक अपने रूटीन में बड़े बदलाव कर रहा है तो यह चिंताजनक हो सकता है.
मिसाल के तौर पर, पार्टनर का देर रात तक बाहर रहना, बिना कारण बताए देर तक 'काम' करना. या नई रूचियों में समय बिताना.
4. अगर आपका साथी फिजिकल या भावनात्मक रूप से आपसे दूर हो गया है, तो यह एक संकेत हो सकता है.
यानी अगर आपका पार्टनर आपको छूने से बच रहा है, या इमोशनली कनेक्ट नहीं हो रहा तो आपको चिंतित होना चाहिए.
5. अगर आपका साथी अपने फोन या सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर अत्यधिक सतर्क हो गया है तो यह शक का कारण हो सकता है.
अगर पार्टनर पासवर्ड बदल रहा है, फोन छिपा रहा है या अक्सर मैसेज डिलीट कर रहा है तो सतर्क होने का समय आ गया है.