फॉलो करें ये 7 स्किनकेयर टिप्स, नेचुरली खिल  उठेगा चेहरा

(Photos Credit: Meta AI)

दीवाली पर घरों की क्लीनिंग के साथ-साथ अपनी क्लीनिंग पर भी ध्यान दें. लोग घर की रौनक के साथ-साथ आपके चेहरे का ग्लो भी देखेंगे. 

वैसे भी, घर की साफ-सफाई के दौरान त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. यहां जानिए की किन स्किनकेयर टिप्स को अपनाने से दिवाली पर नेचुरली खिल उठे आपका चेहरा.

जब भी आप घर पर सफाई करके हटें तो गुनगुने पानी से नहाएं. ऐसा करने से न केवल गंदगी साफ होगी, साथ ही में आप फ्रेश भी महसूस करेंगे.

स्किन क्लींजिंग के लिए सबसे पहले चेहरा धोकर स्क्रब करें और फिर स्टीम लें. और बाद में, फेसपैक लगाएं. 

खूब पानी पीएं, खीरा खाएं, और स्किन पर हायलूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्टस लगाए. यह त्वचा को हाईड्रेट रखने मदद करेंगे.

सोने से पहले चेहरे पर नाइट क्रीम या सीरम लगाएं ताकि स्किन हील हो सके.  

त्वचा को हर हफ्ते में दो बार हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें. जिससे डैड स्किन सेल्स हटती हैं. स्क्रबिंग त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती हैं.

घर की सफाई करते समय हाथों में ग्लव्स जरुर पहनें और चेहरे को भी अच्छी तरह से कवर करे. 

स्किन पर ग्लो रहे इसके लिए तनाव से दूर रहें.