कोहरे में ड्राइव करते समय फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स 

By: Nisha

सर्दियों में कोहरे के कारण गाड़ी चलाना बहुत ज्यादा रिस्की हो जाता है. 

अपनी सुरक्षा के लिए कोहरे में ड्राइव करते समय कुछ सेफ्टी टिप्स को अपनाना चाहिए.

कोहरे में कभी भी बहुत ज्यादा स्पीड पर गाड़ी न चलाएं. आपकी स्पीड कम से कम होनी चाहिए. 

कोहरे में ड्राइवर्स को हेडलाइट्स को कम बीम पर सेट करना चाहिए और अगर आपकी कार में फॉग लैंप लगे हैं तो उन्हें भी ऑन कर दें.

ड्राइवर को अपनी साइड की विंडो जरा सी खुली रखनी चाहिए ताकि उन्हें बाहर से हॉर्न या गाड़ियों की आवाज सुन सके. 

अपनी लेन में गाड़ी चलाने से आप सुरक्षित रहते हैं और कोहरे में भी एक्सीडेंट की संभावना बहुत कम हो जाती है. 

अपने आगे और पीछे के विंडशील्ड को एकदम साफ रखें और सुनिश्चित करें कि आपकी खिड़कियां भी साफ हैं ताकि कोहरे में आपको बाहर देखने में परेशानी न हो. 

कोई भी मोड़ लेने से पहले, आप गाड़ी के इंडिकेटर को कम से कम 10 सेकंड पहले ही चालू कर दें.