ऐसे बनाएं नकारात्मक लोगों से दूरी 

हमारे आसपास अलग-अलग सोच के लोग होते हैं लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे निगेटिव सोच वाले लोगों को खुद से दूर रखें. 

निगेटिव लोगों के संपर्क में ज्यादा रहने से उनके विचारों का असर आप पर भी होने लगता है जो जिंदगी के लिए सही नहीं है.

निगेटिव लोगों को खुद से दूर रखने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं. जैसे लोगों से हमेशा पॉजिटिव और खुशी की बाते करें ताकि नकारात्मकता से ध्यान हटे.

किसी भी तरह के विचारों से प्रभावित न हों बल्कि खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें. 

अपने विचारों पर ध्यान दें. इस बात पर फोकस रखें कि कहीं जाने-अनजाने में आप ज्यादा नकारात्मक तो नहीं सोच रहे हैं और अगर ऐसा है तो पॉजिटिव लोगों की संगत में ज्यादा समय बिताएं.

अगर कोई आपसे नकारात्मक बातें कर रहा है तो आपको अपने रिएक्शन को कंट्रोल करना है. आप उनकी नकारात्मकता का प्रभाव खुद पर न पड़ने दें. 

निगेटिव प्रभाव को सकारात्मकता से ही बैलेंस किया जा सकता है. अपने लिए खुश रहने वाले लोगों की दोस्ती चुनें.

ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां पर आपका सामना निगेटिव बातें करने वाले लोगों से होता है. 

अपनी बातों और कामों से दूसरों को पॉजिटिविटी की तरफ लेकर आएं. आप अपनी सकारात्मकता से दूसरों के नजरिए को बदलने की कोशिश करें.