सिर की खुजली
को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

By: Shivanand Shaundik

सर्दी के मौसम में ड्रैंडफ की वजह से सिर में खुजली हो जाती है, ऐसे में इससे बाल झडने लग जाते है.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है. तो आज हम आपको कुछ घेरलू टिप्स बताने जा रहे है. जिनकी सहायता से खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

अगर आप नींबू का रस यूज लेंगे तो इससे सिर की खुजली से छुटकारा मिलेगा. इसका एंटीसेप्टिक गुण सिर की खुजली दूर करने का सबसे असरदार उपाय है.

नींबू के रस में थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर और थोड़ा कच्चा दूध मिला लीजिए. नहाने से आधे घंटे पहले इसे बालों में लगाएं फिर धो लीजिए. खुजली से साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है.

सिर की खुजली होने पर आप दही का इस्तेमाल कर सकते है. आपको बता दें कि सिर में हो रही बहुत ज्यादा खुजली दूर करने के लिए दही का यूज भी बेहद असरदार है.

दूसरा इससे बालों की चमक भी बढ़ती है. तो आपको बस दही से सिर की मसाज करनी है वो भी सप्ताह में 2 से 3 बार. इससे सिर की खुजली दूर होगी.

अगर आप सिर की खुजली के लिए प्याज का रस का इस्तेमाल करेंगे तो इससे राहत मिलेगी. प्याज का रस भी स्कैल्प की खुजली से निपटने का कारगर उपाय है.

इसके लिए प्याज के रस को कॉटन की सहायता से सिर की त्वचा पर लगाएं और 20-30 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद शैंपू कर लीजिए.

बालों को शैंपू करने के बाद एक मग पानी में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और फिर इस पानी से बाल धो लें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.