Christmas पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस पार्टी में जा रही हैं तो इन टिप्स को फॉलों कर आप नया लुक पा सकते हैं.

सर्दियों को देखते हुए आप क्रिसमस पार्टी में कोजी रेड स्वेटर को अपनी फेवरेट जींस या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं.

अपने क्रिसमस लुक को खास बनाने के लिए आप स्पार्कल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप सिक्विन  टॉप, मेटल एक्सेसरीज या ग्लिटरी शूज पहन सकती हैं.

अगर आप क्रिसमस लुक को खास बनाने के लिए आप इसे शर्ट और टाइट्स और एंकल बूट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

क्रिसमस लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए आप वेलवेट को अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं. 

इस दौरान जरूरी नहीं है कि आप मैचिंग का ही सारा आउटफिट पहनें, आप मिक्स एंड मैच भी कर सकती हैं.

क्रिसमस लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए आप वेलवेट को अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं.

इस दौरान आप वेलवेट का ब्लेजर या पैंट पहन सकती हैं. इससे आपका लुक फैशनेबल तो लगेगा ही साथ ही आप ठंड से भी बची रहेंगी.

क्रिसमस पार्टी में आप पैटर्न वाले आउटफिट्स को भी पहन सकती हैं. इस दौरान आप क्रिसमस प्रिंट या सांता क्लॉज प्रिंट वाले कपड़े पहन सकती हैं.