ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

जब भी आप अपने ऊनी कपड़े धोएं, तो पहले पानी में एक कप वाइट विनेगर मिलाकर रख दें. फिर कपड़े उसमें डालकर रखें. धोने के बाद वाइट विनेगर कपड़ों से रोएं आसानी से हटा देता है.

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप ऊनी कपड़ो मशीन मे धो रही है या हाथ से हमेशा उल्टा करके धाएं ताकि उनमें रोएं कम निकलेंगे.

आप कपड़े पर पतली कंघी फेरकर भी रोएं निकाल सकते हैं. इससे छोटे और मोटे दोनों तरह के रोएं निकल जाते हैं.

टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें. इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.  

आपके घर पर वाइट विनेगर मौजूद है तो आप इसकी मदद से अपने ऊनी कपड़ों को आसानी से रोऐं हटा सकते हैं.