कभी भी न माने स्किन केयर से जुड़े ये मिथ

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

 सर्दियों में हमारी स्किन कुछ ज्यादा ही रूखी और बेजान हो जाती है. इसके चलते हम स्किन को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए कई सारे नुस्खे अपनाते हैं.

हम स्किन केयर के चक्कर में कई बार लोगों की कही-सुनी बातों पर विश्वास कर लेते हैं. हालांकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसे मिथ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हमें कभी नहीं मानना चाहिए.

कई लोगों को लगता है कि सर्दियों में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होती लेकिन हम आपको बता दें कि सनस्क्रीन सर्दियों में भी लगाना उतना ही जरूरी है जितना कि गर्मियों में.

ऑयली स्किन वालों को लगता है कि उन्हें मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती लेकिन हम आपको बता दें कि ऑयली स्किन वालों को भी स्किन हाइड्रेट करना जरूरी होता है.

 सर्दियों में होंठों का फटना आम बात है, फिर भी स्किन केयर रूटीन में अक्सर इन्हें अनदेखा कर दिया जाता है. ऐसा करना गलत है. हमें होंठों की प्रोपर देखभाल करना चाहिए.

 लोगों को लगता है कि सर्दियों में त्वचा के लिए गर्म पानी अच्छा होता है लेकिन ऐसा नहीं है. गर्म पानी आपके स्किन को रूखा और बेजान बना सकता है.

कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ पानी पीने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है जबकि ऐसा नहीं है. पानी के साथ आपको स्किन केयर करना भी बेहद जरूरी है.

कई लोग पूरे साल एक जैसा स्किन केयर अपनाते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि हमें मौसम के हिसाब से अपना स्किन केयर भी बदलते रहना चाहिए.

लोगों के बीच ये मिथ भी फैली हुई है कि स्किन केयर प्रोडक्ट को थोड़ी मात्रा में ही चेहरे पर लगाना चाहिए. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि हर किसी के चेहरे का साइज एक जैसा हो.

आप  नेचुरल खूबसूरती बनाए रखने के लिए सोने से पहले नाइट स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें.