ग्रुप का अकाउंटेंट या डीजे, क्या है आपकी ट्रेवल पर्सनैलिटी

घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता है. कुछ लोग तो इतने ट्रेवल लवर होते हैं कि हर महीने ट्रिप पर चले जाएं. 

आजकल सोलो ट्रेवलिंग ट्रेंड में है लेकिन दोस्तों के साथ ग्रुप में ट्रेवल करने में अलग ही मजा होता है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेवल लवर्स की भी अलग-अलग क्वालिटी होती हैं. जैसे, कुछ लोगों को बहुत ही मैनेज्ड ट्रिप पसंद होती है तो कुछ लोग बस मौका पाते ही अपना बैगपैक लेकर घूमने निकल जाते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ अलग-अलग ट्रेवल पर्सनैलिटी के बारे में. 

पाई-पाई का हिसाब अक्सर हर ग्रुप में एक बंदा होता है जो ट्रेवल के दौरान खर्च होने वाले हर एक पैसे का हिसाब रखता है और सबकुछ जोड़-भाग करके सभी लोगों को उनका खर्च बताता है. 

प्लानिंग मैनेजर यह वह इंसान है जो ट्रिप पर जाने के लिए ट्रेन-फ्लाइट या बस की बुकिंग से लेकर होटल तक, सबकुछ प्लान करके बुक करता है. इतना ही नहीं, यही इंसान पूरी ट्रिप की आइटीनरी प्लान करता है. 

वर्केशन वाले लोग कुछ लोग घूमने भी जाएं तो काम उनका पीछा नहीं छोड़ता है. इसलिए अब अपने ऑफिस का काम करते हुए ट्रेवल करने वालों के लिए 'वर्केशन' टर्म बन गया है. ये लोग अपने ऑफिस टाइमिंग खत्म होने के बाद घूमने निकलते हैं. 

ऑलटाइम DJ हर ग्रुप में एक बंदा होता है जिसकी प्लेलिस्ट पूरी ट्रेवल में चलती है. इसे अगर DJ वाला बाबू भी कहें तो गलत नहीं होगा. 

नींद प्यारी है ट्रिप पर भी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि सिर्फ सोने आए थे. जी हां, ऐसे भी लोग होते हैं जिनके लिए घूमने जाने का मतलब होता है होटल रूम में सोना.