बालकनी में आसानी से उगाएं ये गूदेदार पौधे

Images Credit: Meta AI

बालकनी में गूदेदार पौधे उगाने के लिए सही मिट्टी और पर्याप्त धूप वाली जगहों का होना जरूरी है. चलिए बालकनी में सबसे तेजी से बढ़ने वाले 8 रसीले पौधों के बारे में बताते हैं.

जेड प्लांट बालकनी में तेजी से उगने वाले पौधों में से एक है. इसमें मोटे और अंडाकार पत्ते होते हैं. लंबी छाल और तने होते हैं.

अचेवेरिया एक खूबसूरत पत्तों के लिए जाना जाता है. ये अलग-अलग रंगों में होता है. इसे दिन में सिर्फ एक बार पानी देने की जरूरत होती है.

सेडम एक खूबसूरत रसीला पैधा है. ये तेजी से बढ़ता है. इसमें मांसल पत्तियां भी होती हैं. ये लाल, हरे और दूसरे रंगों में होते हैं.

स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स एक खूबसूरत पौधा होता है. यह हरे रंग आभूषण जैसा दिखता है. यह गमले में लटकता रहता है. 

एलोविरा स्किन पर चलन से लेकर बालों में चमक लाने के लिए इस्तेमाल होता है. यह जल्दी उगता है और इसकी कम देखभाल की जरूरत होती है.

कलंचो तेजी से बढ़ने वाला पौधा है. इसके फूल चमकीले होते है. शुरुआत में इसे कम पानी और धूप की जरूरत होती है.

एलीफेंट बुश का पौधा अपने मोटे मांसल तने, छोटे, चमकीले हरे पत्ते और छोटे फूलों के लिए जाना जाता है.

पांडा एक खूबसूरत पौधा है. इसकी रोयेंदार हरी पत्तियों पर लाल रंग की झलक होती है. यह लंबा होता है और इसकी कम देखभाल की जरूरत होती है.