ड्रैगन फ्रूट उगाने का तरीका

Images Credit: Meta AI

ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. बाजार में इसकी कीमत भी अच्छी खासी होती है.

आप घर की बालकनी या छत पर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि घर पर इसे कैसे उगाएं?

ड्रैगन फ्रूट को उगाने के लिए एक उष्णकटिबंधीय जलवायु की जरूरत होती है. इसका मतलब है कि इसको उगाने के लिए 25 से 35 डिग्री का तापमान सबसे बेस्ट माना जाता है.

इसकी खेती गर्मी के मौसम में करने चाहिए. भारत में ड्रैगन फ्रूट दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में उगाया जाता है.

ड्रैगन फ्रूट को लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें लाल मिट्टी, कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत मिला हो.

जिस गमले में ड्रैगन फ्रूट का पौधा उगाना है, वो थोड़ा बडा़ होना चाहिए. उसमें 2-3 छेद भी होना चाहिए.

ड्रैगन फ्रूट के पौधे को रोजाना 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है.

ड्रैगन फ्रूट को बीज और कलम दोनों तरह से उगा सकते हैं. कलम से ड्रैगन फ्रूट उगाना ज्यादा आसान है.

 ड्रैगन के पौधे से फल पाने के लिए 2 साल का वक्त लगता है.