WhatsApp Image 2025 04 23 at 40226 PMITG 1745404608418

बालकनी गार्डन शुरू करने का तरीका

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 23 at 40227 PM 1ITG 1745404610080

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और बालकनी में गार्डन शुरू करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी शुरुआत के 8 स्टेप बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 23 at 40235 PMITG 1745404627631

सबसे पहले ये देखना होगा कि आपके सही जगह है और वहां पर्याप्त धूप आती है. फूलों वाले पौधों को दिन में कम से कम 5 घंटे धूप की जरूरत होती है.

WhatsApp Image 2025 04 23 at 40235 PM 1ITG 1745404625582

आपको ये तय करना होगा कि किस तरह का गार्डन चाहते हैं. मिट्टी, गमले और खाद खरीदने से पहले ये तय करें कि किस तरह का गार्डन चाहते हैं.

इसके बाद लेआउट बनाएं. एक तरफ आप सब्जियां उगा सकते हैं और दूसरी तरफ पत्तेदार पौधे और फूल उगा सकते हैं.

हर पौधे को एक खास मिट्टी की जरूरत होती है. पौधे के मुताबिक मिट्टी, कोकोपीट और जैविक खाद का मिश्रण तैयार करें.

अगर बागवानी का पहला अनुभव है तो आप धनिया और पुदीना जैसी जड़ी-बूटियां उगा सकते हैं.

पौधों और बीजों को सही समय पर लगाना चाहिए. कुछ पौधे गर्मी और कुछ पौधे सर्दी में पनपते हैं.

अगर आपने कटिंग लगाई है तो शुरुआत में कुछ दिनों तक रोजाना पानी दें. पौधों को सुबह में पानी देना अच्छा होता है.

पौधों के मुताबिक उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए. कुछ फूलों को खिलने के लिए अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है.