गार्डनिंग के शौकीन हैं तो ध्यान रखें ये बातें

(Photos Credit: Unsplash)

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो प्लांट्स की शॉपिंग करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए जानते हैं.

जिस पौधे की पत्तियां मुरझाई, कटी-फटी हो या पीली पड़ रही हो उसे बिल्कुल भी ना खरीदें.

लता वाले पौधों को कई बार इतनी सख्ती से बांधा जाता हैं कि तना कमजोर होकर सूखने लगता हैं, इसलिए पौधे खरीदने से पहले निशान जरूर चेक करें.

हमेशा छोटे पौधे खरीदें क्योंकि उनका विकास तेजी से होता है.

फूलों से भरा पौधा कभी न खरीदें. जिन पौधों से पहले से ही ज्यादा फूल लगे होते हैं बाद में उन पर फूल खिलने की संभावना खत्म हो जाती है.

सीजनल पौधे खरीदते समय इस बात का ध्यान दें कि प्लांट ओवर डेट तो नहीं है.

पौधे खरीदने के तुरंत बाद उन्हें गमलों में शिफ्ट न करें. इससे पौधे सूख सकते हैं.

ग्राफ्टिंग वाले पौधे खरीदते समय इस बात का ध्यान दे कि ग्राफ्टेड एरिया मिट्टी से 4 से 6 इंच ऊपर हो.