बालों के लिए बहुत फायदेमंद है लहसुन
By-GNT Digital
क्या आप जानते हैं कि लहसुन खाने के साथ-साथ बालों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
लहसुन में ऐसे अनेकों फायदे हैं, जो हमारे बाल की समस्याओं को दूर करने में बहुत हद तक मदद कर सकता है.
लहसुन में पाए जाने वाले विटामिन सी, विटामिन ई और आयरन जैसे पोषक तत्व हमारे बालों को मजबूत बनाता है.
लहसुन के इस्तेमाल से बाल झड़ने जैसी समस्या बहुत हद तक दूर हो सकती है.
लहसुन पर किए गए शोधों से अनुसार एलोपेसिया नामक बाल झड़ने की समस्या में लहसुन का पेस्ट बालों में लगाने से यह समस्या बहुत हद तक दूर हो जाती है और बालों का विकास सही तरह से हो पाता है.
लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है, जो स्कैल्प में बैक्टीरिया संक्रमण के खतरे को कम करने का काम करता है. जिससे बाल झड़ने का खतरा कम हो जाता है और सही तरह से विकास हो पाता है.
लहसुन में पोषक तत्व के अलावा एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को बैक्टीरिया और फंगल जैसे संक्रमण से बचाने में बहुत हद तक मदद करता है.
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है, जो कमजोर बालों को मजबूत करने में बहुत हद तक मदद कर सकता है. कमजोर बालों के लिए लहसुन का पेस्ट लगाना कितना कारगर होगा इस पर अभी तक कोई शोध नहीं हुआ है.
रूसी होने की वजह से बाल झड़ने की समस्या ज्यादा सुनने को मिलती है. शोध के अनुसार डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन फायदेमंद होता है.
यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. लहसुन का इस्तेमाल करने से पहले एक बार विशेषज्ञ से राय जरूर लें.
अगर आपको लहसुन से कोई भी परेशानी हो, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.