लहसुन बनाएगा बालों को लंबा, घना और मुलायम

लहसुन हमारे खाने को स्वाद बढ़ाता है, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि लहसुन हमारे बालों के विकास में मदद कर सकता है. लहसुन बालों को झड़ने से रोकता है और चमक लाता है.

लहसुन में मौजूद सल्फर, सेलेनियम और विटामिन जैसे पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ही उनका झड़ना कम करने और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं.

लहसुन के एंटीफंगल गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाके रूसी को कम करते हैं और उनके विकास में मदद करते हैं.

लहसुन का उपयोग हेयर मास्क या तेल में एक इंग्रीडिएंट के रूप में किया जा सकता है, जो आपके बालों की कंडीशनिंग भी करता है.

लहसुन में एलिसिन होता है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इससे बालों का झड़ना कम होता है.

8 लहसुन की कलियों का रस और एक चम्मच शहद को मिलाकर स्कैल्प की मालिश करें, 20 मिनट बाद धो लें.

लहसुन एक नेचुरल एंटीफंगल है. नारियल तेल में पिसा लहसुन मिलाकर इस तेल से सिर की मालिश करें इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होंगे और बालों के विकास को बल मिलेगा.

4 लहसुन की कलियां और 1.4 कप नारियल के तेल के साथ पैन में पकाएं जब तक उसके कच्चेपन की स्मेल न चली जाए. ठंडा होने पर एक बोतल में छानकर रख लें.

गुणकारी लहसुन बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. फिर भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें.