(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
कील-मुंहासों की दिक्कत लगभग सभी लोगों को होती है. ये काफी आम बात है.
जिसे कम करने के लिए हम दुनिया भर के कॉस्मेटिक्स और महंगे प्रोडक्ट यूज करते हैं. जिसके बाद भी हमें कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलता.
तो चलिए आज हम आपको ऐसी दो घरेलू और किफायती चीजों के बारे में बताते हैं जो आपके मुंहासों की छुट्टी कर देंगी.
हम बात कर रहे हैं, गोंद कतीरा और सब्जा सीड्स की. आयुर्वेद के अनुसार, गोंद कतीरा और सब्जा सीड दोनों ही अलग-अलग तरीकों से मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं
दरअसल, सब्जा शीड और गोंद कतीरा को शीतल प्रकृति का माना जाता है, जो शरीर में ज्यादा गर्मी को कम करने में मदद करता है. जो मुंहासे और त्वचा की सूजन को कम करते हैं.
गोंद कतीरा अपने डीटॉक्स गुणों के लिए भी जाना जाता है. जो मुंहासों को कम करने में मदद करता है.
इसके साथ ही, सब्जा सीड और गोंद कतीरा में सूजन को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. जो मुंहासों से जुड़ी सूजन, लालिमा और जलन को कम करने में मदद करते हैं.
इसे इस्तेमाल में लाने के लिए, 2 चम्मच रातभर भिगोया हुआ गोंद कतीरा, 1 चम्मच भिगोया हुआ सब्जा बीज, आधा नींबू का रस, 1/2 चम्मच सेंधा नमक, 1/2 चम्मच जीरा पाउडर लें.
सभी चीजों को एक गिलास पानी में मिलाएं और दिन में एक बार सुबह 11:00 बजे या शाम 4:00 बजे इसका सेवन करें.