बारिश में घर से आने लगी है बदबू, इन तरीकों से करें दूर
बारिश के मौसम में घर को चाहें जितना साफ कर लिया जाए, लेकिन फिर भी एक गंदी बदबू आती रहती है.
इस समस्या से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं.
घर में जितनी ज्यादा नमी होगी, उतनी ही अधिक बदबू आएगी. इसलिए जहां भी नमी दिखाई दे उसे सूखे कपड़े से साफ करें. इसके अलावा फ्लोर पर पानी न जमने दें.
घर में बहुत ज्यादा दिनों तक कूड़ा नहीं रखें. इससे भी घर में बदबू आने लगती है.
रसोई में सफाई करने वाले गीले कपड़े को सिंक पर टांगने के बजाय उसे हवा वाले हिस्से में टांगकर रखें.
घर से बदबू को दूर करने के लिए दिन में एक से 2 कपूर दिन में कुछ देर जलाएं, जिससे बदबू ना आए.
बारिश के मौसम में जब भी दिन में कुछ देर के लिए धूप में निकले तो घर के खिड़की-दरवाजे खोलकर रखें. जिससे घर में कुछ देर धूप आए और बदबू बाहर निकल जाएं.
नीम में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगस को दूर रखने में मदद करते हैं. नीम के तने समेत कुछ पत्तियों को कपड़ों के बीच में और घर के कोनों में रख दें. इससे कमरे की बदबू कम होगी.
गंदी बदबू से निपटने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. फिर उसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें. ये नेचुरल फ्रेशनर की तरह काम करेगा.
बारिश के मौसम में लकड़ी की अलमारियों में से भी बदबू आने लगती है. इससे निपटने के लिए कॉफी के बीन्स को अलमारी में रख दें.