नाखूनों को मजबूत और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो सरसों का तेल एक असरदार घरेलू उपाय हो सकता है.
यह न सिर्फ नाखूनों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें टूटने और कमजोर होने से भी बचाता है.
आइए जानते हैं सरसों तेल की मदद से अपने नाखूनों को कैसे बढ़ा सकते हैं.
सरसों का तेल हल्का गर्म कर लें. हर रात सोने से पहले सरसों के तेल से नाखूनों और उसके आस-पास की त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड फलो स्तर बढ़ता है.
अगर आप चाहें, तो सरसों के तेल में थोड़ी नीम की पत्तियां डालकर उबाल सकते हैं. यह मिश्रण नाखूनों को बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन से भी बचाता है.
तेल को नाखूनों पर लगाने के बाद कम से कम 10 मिनट तक रखें. तेल लगाने के बाद नाखूनों को हल्के से स्क्रब करें. जो आपके डेड स्किन को हटाने और नाखून को अच्छे से बढ़ने में मदद करती है.
नियमित रूप से नाखूनों को काटकर फाइल करें. इससे उनकी शेप भी अच्छी रहती है और टूटने से भी बचते हैं.
थोड़े से सरसों के तेल में नींबू का रस और शहद मिलाकर नाखूनों पर लगाएं. इससे नाखूनों में चमक आती है और उनकी ग्रोथ में भी तेज आती है.