मौसम में ठंडक बढ़ गई है, ऐसे में कई लोगों ने नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
लेकिन आप जानते हैं कि बाथरूम में लगा गीजर भी फट सकता है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं किन गलतियों के कारण फट सकता है गीजर.
जब गीजर ऑन रहता है तो इसके बॉयलर पर दबाव पड़ता है और लीकेज की समस्या हो जाती है. दबाव बढ़ने से गीजर फट सकता है.
अगर गीजर का बॉयलर फट गया या फिर लीक हो गया तो इसके कारण इंसान की जान भी जा सकता है.
खारे पानी वाले गीजर को हर दो साल में सर्विस किया जाना चाहिए वरना इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है.
ज्यादातर गीजर में ऑटोमैटिक हीट सेंसर लगे होते हैं, अगर ऑटोमैटिक सेंसर काम करना बंद कर देते हैं तो गीजर फटने का खतरा बढ़ सकता है.
इसलिए हमें कुछ सावधानी बरतनी चाहिए जैसे, हमेशा नहाने वक्त गीजर बंद करके नहाना चाहिए.
जहां पर भी गीजर लगवा रहे हैं वहां पर ध्यान दें कि दीवार और गीजर के बीच थोड़ी खाली जगह होनी चाहिए. हमेशा गीजर खरीदते वक्त उसकी रेटिंग पर जरूर ध्यान दें.
गीजर की फिटिंग इंजीनियर से ही कराएं. हमेशा बड़ा गीजर खरीदें, बाथरूम के लिए कम से कम 10 से 35 लीटर तक का ही गीजर खरीदें.