घर में गीजर लगवाते  समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान 

(Photo Credit: Pixabay and Meta AI)

ठंड बढ़ने के साथ लोग गर्म पानी से स्नान करना शुरू कर देते हैं. पानी को गर्म करने के लिए कई लोग घरों में गीजर लगाते हैं. आइए जानते हैं गीजर लगवाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अधिकांश लोग बाथरूम में गीजर को लगवाते हैं. इसे ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया तो यह खतरनाक हो सकता है.

हमेशा IAI मार्क वाला ही गीजर लगवाएं. गैस गीजर ऐसी जगह लगवाएं, जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो.

गीजर का पाइप प्लास्टिक की जगह मेटल का लगाएं. मेटल पाइप मजबूत होता है. यह गीजर के हाई टेम्परेचर और प्रेशर को सहन कर सकता है.

गीजर को लगवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवार और गीजर के बीच कुछ सेंटीमीटर का गैप जरूरी है.इससे गीजर के मेंटेनेंस में आसानी होती है.

गीजर को फर्श से कम से कम 6 फीट की ऊंचाई पर लगवाना चाहिए. इससे न सिर्फ गर्म पानी की सप्लाई अच्छी होती है बल्कि करंट का खतरा भी नहीं रहता है.

गीजर का कनेक्शन मिनिएचर सर्किट ब्रेकर यानी MCB से ही कराएं, जिससे वोल्टेज के घटने-बढ़ने पर वह ऑटोमेटिक बंद हो जाए.

यदि आपने पहले से गीजर लगवा रखा है तो ठंड शुरू होने पर इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. सर्विसिंग के बगैर गीजर की कार्यक्षमता घट सकती है. बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है.

गीजर की सर्विसिंग नहीं कराने पर पानी गर्म होने में भी समय लग सकता है. गीजर के लिए सॉफ्ट वॉटर का इस्तेमाल करें. ज्यादा समय के लिए गीजर का स्विच ऑन करके न छोड़ें.

वॉटर हीटर की सर्विसिंग कराने के लिए कंपनी से संपर्क करें. क्योंकि इंजीनियर की मदद से गीजर की सर्विसिंग कराना आसान होता है. सर्विसिंग के दौरान गीजर का वॉटर टैंक भी साफ होता है.