यदि आपको देखकर कोई लड़की कुछ ऐसी हरकत कर रही है, जिसे आप पसंद करते हैं. यदि बाद में वह ऐसा करना छोड़ दे तो समझें वह आपको अब नहीं चाह रही है.
हर वीकेंड पर आप गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाते थे. यदि अब वो आपसे ज्यादा आपके दोस्तों में इंट्रेस्ट दिखाने लगी है तो समझें उसकी आपमें दिलचस्पी नहीं रही.
यदि आपकी गर्लफ्रेंड पहले घंटों फ्यूचर प्लानिंग करती थी और अब ऐसा नहीं कर रही है तो यह आपके लिए ठीक नहीं है.
यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे मिलने में थोड़े नखरे करने लगी है तो समझ लीजिए कि प्यार कम हो गया है.
बार-बार मैसेज करने के बावजूद आपका लव पार्टनर जवाब नहीं दे रही या हमेशा बहुत देर बाद देती है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आपको इग्नोर कर रही है.
गर्लफ्रेंड अब आपकी छोटी-छोटी गलतियों और कमियों को गिना रही है, आप पर बेवजह झल्ला रही है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि उसे अब आपसे प्यार नहीं रहा.
जो चीजें आप गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए करते थे वो आज भी कर रहे हैं लेकिन अब वही चीजें उसे खुश करने की जगह परेशान कर रही हैं तो समझ लीजिए कि प्यार खत्म हो चुका है.
जब आप गर्लफ्रेंड को देखते हैं और आपको उसकी आंखों में वो प्यार नहीं दिखाई दे रहा हो जो पहले दिखता था तो समझें प्यार खत्म हो चुका है.
जब गर्लफ्रेंड आपकी जगह किसी और लड़के पर ज्यादा ध्यान देने लगे तो समझ लीजिए प्यार खत्म हो चुका है.