गर्लफ्रेंड मांगती है महंगे तोहफे तो इस तरह करें उनसे डील
By: Shivanand Shaundik
रिलेशनशिप में कपल्स के बीच अंडरस्टैंडिंग होना बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार एक पार्टनर काफी खर्चीले स्वभाव का होता है, तो दूसरा पैसे की बचत करता है.
अगर गर्लफ्रेंड महंगे तोहफे मांगती है तो किस तरह से उनसे डील करें, आइए जानते हैं.
पार्टनर की बड़ी और महंगी मांगों की पूर्ति करना आपके बस की बात है या नहीं, इस बारे में स्पष्ट रहें. यानी इस बात पर विचार करें कि क्या आपकी आय इतनी है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी की महंगी मांगों को पूरा कर सकते हैं?
अगर आप की आय ज्यादा है और आपको अपनी पार्टनर की ख्वाहिश पूरी करने में कोई दिक्कत नहीं, तब तो ठीक है लेकिन अगर आपकी आय कम है तो पार्टनर की डिमांड को पूरी करने के लिए तरह तरह के जुगाड़ न अपनाएं.
अक्सर लड़के अपनी पार्टनर की मांग को पूरा करने या उसको इम्प्रेस करने के लिए गलत तरीकों से पैसों की पूर्ति करने लगते हैं. जैसे अपने किसी दोस्त से उधार मांगकर गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट लाना, या चोरी आदि करना.
लेकिन अगर आप गर्लफ्रेंड की मांग पूरी करने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें इस बारे में स्पष्ट बताएं. उन्हें समझाएं कि अभी उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह महंगे तोहफे दे सकें. आपकी पार्टनर आपकी आर्थिक परेशानी को समझेगी.
अगर आपकी आर्थिक स्थिति समझने के बाद भी पार्टनर आपसे महंगे तोहफे की मांग करती है, तो समझना चाहिए कि वह आपसे प्यार नहीं करती और भावनात्मक तौर पर नहीं जुड़ीं.
अपनी मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए आपके साथ रिलेशनशिप में हैं. पार्टनर के इस बर्ताव से आप समझ सकते हैं कि उनका साथ आपको ज्यादा समय तक नहीं मिल सकता.