(Photo Credit: pixabay and Unsplash)
सबसे पहले किसी लड़के और लड़की में रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है. कुछ समय साथ में बिताने के बाद एक-दूसरे से मिलना और बातें करना अच्छा लगने लगता है और फिर कब यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाती है पता ही नहीं चलता है.
कई बार देखा गया है कि शुरुआत में किसी लड़की को लड़के की कई आदतें अच्छी नहीं लगती हैं, लेकिन कुछ समय बिताने के बाद वहीं आदतें अच्छी लगने लगती हैं. न चाहते हुए भी लड़की लड़के पर अपना दिल हार जाती है.
हर लड़की को किसी भी रिलेशन में लड़के से रिस्पेक्ट चाहिए होती है. यदि आप उन लड़कों में से हैं जो लड़कियों की रिस्पेक्ट करते हैं और हमेशा उनसे अच्छे से बात करते हैं तो आप लड़कियों की पहली पसंद हो सकते हैं. ज्यादातर लड़कियां ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो उनकी केयर करे.
लड़के अक्सर इस बात को मानने से बचते हैं कि गलती उनकी है. लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद होते हैं, जो गलती होने पर मान लें. यदि आप अपनी गलती नहीं मानेंगे तो बात बिगड़ जाएगी और फिर रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है.
ऐसे लड़के जो लड़कियों को बहुत ज्यादा कंट्रोल नहीं करते हैं, उन्हें किसी से भी बात करने की, घूमने-फिरने की पूरी आजादी देते हैं, लड़कियों को खूब पसंद आते हैं.
ज्यादातर लड़कियां उन लड़कों की ओर आकर्षित होती हैं, जिनमें लीडरशिप की क्वालिटी होती है. दरअसल, लीडरशिप की क्वालिटी रखने वाले लड़कों का दृढ़ विश्वास मजबूत होता है और वह कुछ भी पाने और कर दिखाने की इच्छा रखते हैं इसलिए वह हर किसी को पसंद आ जाते हैं.
माना कि लुक्स किसी को इम्प्रेस करने का एक मात्र कारण नहीं होता लेकिन यदि किसी लड़के में गुड लुकिंग पर्सनालिटी और ड्रेसिंग सेंस अच्छा है तो ऐसे लड़कों को लड़कियां पसंद करती हैं.
लड़कियों को रोमांटिक लड़के पसंद आते हैं. जैसे जो इमोशनली उसके साथ रहे, समय दे, साथ में डिनर या लंच पर जाए, फोन पर अच्छी बात करे.
लड़कियां अक्सर ऐसे लड़कों पर दिल हार बैठती हैं जो गंभीर होने के साथ-साथ समय-समय पर खुशमिजाज भी होते हैं. ऐसे लड़के ज्यादा प्रभावित करते हैं, जो मौजूदा जिंदगी को मस्तमौला अंदाज में जीने के अलावा अपने और पार्टनर के भविष्य के बारे में सोचते हैं.