सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग और उन पर मौजूद तिल का एक खास अर्थ होता है.
अगर आपकी गर्दन पर तिल है तो इसका मतलब भी बेहद खास है.
अगर किसी महिला के गर्दन पर तिल है तो ऐसा माना जाता है की महिला धैर्यवान होगी.
गर्दन पर तिल वाली लड़कियां धैर्य से अपने सपनों को पूरा करती हैं.
गर्दन पर तिल वाली लड़कियां अपने परिवार के लिए काफी लकी साबित होती हैं.
गर्दन पर तिल वाली लड़कियां स्वभाव से कामुक होती हैं.
ऐसा माना जाता है कि अगर इनके जीवन में कठिनाइयां आती भी हैं तो ये बड़ी आसानी से उसे हल कर लेती हैं.
ऐसी लड़कियों का जीवन बेहद खुशी से गुजरता है. उन्हें पैसों की कमी नहीं होती है.