कृष्ण के ये उपदेश देते हैं सफल होने का संदेश

गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कई महत्वपूर्ण उपदेश दिए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.

1. कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, इसलिए कर्म करो, फल की चिंता मत करो.

2. व्यक्ति को अपने स्वभाव के अनुसार काम-आजीविका चुननी चाहिए.

3. जो काम आपके हाथ में इस समय है, उसे पूर्ण करो.

4. क्रोध से मनुष्य की मति मारी जाती है, बुद्धि का नाश हो जाने पर मनुष्य खुद का ही नाश कर बैठता है.

5. कोई भी इच्छाओं से मुक्त नहीं हो सकता, पर इच्छा की गुणवत्ता बदलनी होती है.

6.  व्यक्ति को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, जो व्यक्ति अपने गुणों और कमियों को जान लेता है वह सफलता प्राप्त करता है.

7. गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि क्रोध को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए.