धूप से चेहरा हो गया है काला ? इन चीजों को लगाएं और पाएं जादुई निखार

गर्मियों में धूप से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है. स्किन का कलर डार्क पड़ जाता है. 

धूप में बाहर जाने से सनटैन हो जाता है और त्वचा झुलस जाती है. इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और जलन भी होती है.

इस मौसम में चेहरे की रंगत और ग्‍लो बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं. कई बार बाजार से केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं जो त्वचा को नुकसान ही पहुंचाती हैं.

इसके लिए शहद और नींबू का रस लें. दोनों को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें

अगर केसर उपलब्ध है तो इसका भी फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दूध में केसर की कुछ पत्तियां डालकर रखें. इसके बाद चेहरे पर 5 से 7 मिनट लगा कर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा पानी से साफ कर लें.

सनटैन को दूर करने के लिए ककड़ी का गूदा लें और उसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 

टमाटर का रस निकाल लें और उसे त्वचा पर लगाएं. जब अच्छे से सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें. आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

गर्मी में खीरा आसानी से मिल जाता है. खीरा ने सिर्फ सेहत के लिए बल्कि ब्‍यूटी बढ़ाने में भी मदद करता है. खीरे के रस में त्वचा को साफ व हेल्‍दी बनाए रखने के गुण होते हैं.